Thursday, November 29, 2018

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे


आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

आज आधार कार्ड हमारी पहचान का बहुत बड़ा दस्तावेज है जिसकी मदद से हम कंही भी अपनी पहचान बता दे सकते है या आधार कार्ड को अपनी पहचान के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है . लेकिन अगर हमारे आधार कार्ड में हमारा मोबाइल नंबर नहीं है तो ये सबसे बड़ी कमी है .
कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की जो मोबाइल नंबर हमने आधार कार्ड में दिया है वो या तो खो जाता है या हम कोई नया नंबर लेलेते है, तो उसके लिए हमें आधार कार्ड में से नंबर बदलने की जरूरत पड़ती है और कई बार तो हमारामोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा ही नहीं होता है .
तो आज मैं आपको इसके बारे में ही बताने जा रहा हु कि Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Karte Hai .कैसे आप अपने आधार कार्ड का मोबाइल नंबर बदल सकते है और अगर आपने मोबाइल नंबर आधार कार्ड में नहीं दिया है तो आप कैसे उसे आधार कार्ड से जोड़ सकते है .

Aadhar Card मोबाइल नंबर बदले

सबसे पहले ये देखिये आपको क्या करना है , निचे आपको दो लिंक दिए गए है पहला लिंक से आप चेक कर सकते है की आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में ऐड है या नहीं दूसरे लिंक से आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है .
मोबाइल नंबर अब ऑनलाइन ऐड नहीं करा सकते लेकिन आप ऑफलाइन करा सकते है यंहा पर क्लिक करे फॉर्म डाउनलोड करे और इसमें पूछी गयी सारी जानकारी सही सही भरे .
  1. Mobile – सबसे पहले आपको मोबाइल के आप्शन को सेलेक्ट करना है
  2. Aadhaar No. – फिर अपने आधार कार्ड का नंबर भरे
  3. Resident’s Name- अपना नाम भरे
  4. Gender – Male या Female में से एक को सलेक्ट करे
  5. Date Of Birth – अपनी जन्म की तारीख भरे
  6. Address – अपने घर का पता भरे
  7. Guardian/ Parent/Spouse Name – अपने माता – पिता में से किसी का नाम भरे
  8. House / Bldg./Apt. Street/Road/Lane – अपने घर का नंबर भरे
  9. Landmark – अपने घर के पास कोई बड़ी या खास चीज का नाम भरे जैसे :- स्कूल , मंदिर
  10. Area/Locality/Sector – अपने शहर का नाम भरे
  11. Village/Town /City – अपने गाँव या शहर का नाम भरे
  12. District – अपने जिला का नाम भरे
  13. Post Office – अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस का नाम भरे और पता भरे
  14. State – अपने राज्य का नाम भरे
  15. PIN CODE – अपना पिन कोड भरे जैसे :- 302019
  16. E Mail (Optional) – अपना ईमेल Id भरे अगर है तो नहीं तो खाली छोड़ से
  17. Mobile No (Mandatory) :- अपना मोबाइल नंबर भरे जो Add करना चाहते है
  18. Document Details – A. POI – B. DOB – C. POA – सबूत के तौर पर जो दस्तवेज दिए है उनका नाम भरे
  19. Applicant’s Signature/ Thumbprint यंहा पर अपना Sign करे या अंगूठा लगाये
और पूरी जानकारी भरने के बाद में नीचे दिए गए पते पर इसे भेज दे :
Address I
Address I I
UIDAI
Post Box No. 10,
Chhindwara,
Madhya Pradesh – 480001,
India
UIDAI
Post Box No. 99,
Banjara Hills,
Hyderabad – 500034,
India
दस्तावेज पोस्ट द्वारा भेजने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट होने में कम से कम 30 दिन का समय लग सकता है । अपना नंबर ऐड हो गया है या नहीं ये पता करने के लिए आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके देख सकते है .

Online अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले



आप अपना नंबर ऑनलाइन बदल सकते है ”Aadhar Card Details 
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में ऐड नहीं है तो दूसरे लिंक पर क्लिक करे .लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा उस में आधार कार्ड का नंबर और Send OTP पर क्लिक करके .
अब आपके मोबाइल पर OTP आ जायेगा और उस OTP को नेक्स्ट पेज पर भरना है
अब आपके पास में 5 – 6 ऑप्शन आएंगे जिस में से आप मोबाइल पर टिक करना है और सबमिट पर क्लिक करना है
अब अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल भरके “Submit Update Required” पर क्लिक करना है.
  • अब आपको कन्फॉर्म के ऑप्शन को टिक करना है और “Proceed” पर क्लिक करना है
  • आपका मोबाइल नंबर अपने आप रजिस्टर हो जायेगा और जब आपका मोबाइल रजिस्टर हो जायेगा आपके मोबाइल पर आपको मैसेज मिल जायेगा .

Supported PoA Documents Containing Name And Address

1. Passport
2. Bank Statement/ Passbook
3. Post Office Account Statement/Passbook
4. Ration Card
5. Voter ID
6. Driving License
7. Government Photo ID Cards/ Service Photo Identity Card Issued By PSU
8. Electricity Bill (Not Older Than 3 Months)
9. Water Bill (Not Older Than 3 Months)
10. Telephone Landline Bill (Not Older Than 3 Months)
11. Property Tax Receipt (Not Older Than 1 Year)
12. Credit Card Statement (Not Older Than 3 Months)
13. Insurance Policy
14. Signed Letter Having Photo From Bank On Letterhead
15. Signed Letter Having Photo Issued By Registered Company On Letterhead
16. Signed Letter Having Photo Issued By Recognized Educational Institutions On Letterhead
17. NREGS Job Card
18. Arms License
19. Pensioner Card
20. Freedom Fighter Card
21. Kissan Passbook
22. CGHS / ECHS Card
23. Certificate Of Address Having Photo Issued By MP Or MLA Or Gazetted Officer Or Tehsildar On Letterhead
24. Certificate Of Address Issued By Village Panchayat Head Or Its Equivalent Authority (For Rural Areas)
25. Income Tax Assessment Order
26. Vehicle Registration Certificate
27. Registered Sale / Lease / Rent Agreement
28. Address Card Having Photo Issued By
Department Of Posts
29. Caste And Domicile Certificate Having Photo Issued By State Govt.
30. Disability ID Card/Handicapped Medical Certificate Issued By Respective State/UT Governments/Administrations
31. Gas Connection Bill (Not Older Than 3 Months)
32. Passport Of Spouse
33. Passport Of Parents (In Case Of Minor)
34. Allotment Letter Of Accommodation Issued By Central/State Government Of Not More Than 3 Years Old
35. Marriage Certificate Issued By The Government Containing Address

ये भी देखे

  1. बिना स्लिप या Enrolment No आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
  2. आधार कार्ड में अपना नाम सही कैसे करे
  3. आधार कार्ड में अपना Address कैसे सही करे
इस पोस्ट में हमने जाना की How To Register/Change New Mobile Number In Aadhar Card Online(Aadhar Mobile Number Update)अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो कमेंट करे और इस ब्लॉग को शेयर जरूर करे , बहुत से लोगो को नहीं पता कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे ऐड करे या बदले और आपका एक शेयर उनकी मदद कर सकता है .

1 comment:

  1. Technical Boss Laxman Banjara: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Technical Boss Laxman Banjara: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Technical Boss Laxman Banjara: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK

    ReplyDelete

Technology Related Video :

How to Track Online Order Delivery on Amazon with No Tracking ID

Namskar dosto, maine bataya hai ke aap online shopping order id ke alawa tracking id ( professional courier ) se kaise step by step (with ...

MOST VIDEO & POSTS