Sunday, November 25, 2018

बैंक अकाउंट में नहीं मिलेगी एलपीजी गैस सब्सिडी LPG SUBSIDY में बड़ा बदलाव , मोदी सरकार का नया ऐलान जारी



अब लोगों के उनके बैंक के अकाउंट में नहीं मिलेगी एलपीजी गैस सब्सिडी मोदी सरकार का नया ऐलान
बैंक ने एलपीजी गैस सब्सिडी के नियम में भारी बदलाव करते हुए कहा कि अब उन लोगों के बैंक खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं जाएगी, जिनके खाते में कम से कम बैलेंस ₹3000 न हो ….

इस वजह से हुई मुसीबतइस प्रकार से किए जा सकते हैं बैंक खातों को फिर से एक्टिवेटबड़ी संख्या में हुए इनएक्टिव बहुत सारे खातेप्रशासन ने काफी ज्यादा मात्रा में जनधन के खाते खुलवाया थे, और इन्हीं खातों में एलपीजी गैस की सब्सिडी को भी दिया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में जन धन के बहुत सारे खाते इन एक्टिव हो गए हैं, जिस वजह से 

एलपीजी गैस की सब्सिडी इन खातों में न पहुंचकर बैंक में ही अटकी रह जाती है, आता यहां पर आप की जिम्मेवारी बनती है कि आप यह सुनिश्चित करें कि आपका खाता चालू है या फिर बंद |


एलपीजी गैस सब्सिडी ना मिलने के कारण हाल ही में लोगों ने गैस एजेंसी को बहुत सारी शिकायतें की थी | यह शिकायत भी आई थी कि न्यूनतम राशि होने के चलते उनके बैंक के अकाउंट से पेनल्टी भी काटी जा रही है , पहले नियमित रूप से खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी आ जाया करती थी लेकिन अभी कुछ महीने से न्यूनतम राशि के चलते खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं आती है और बैंकों द्वारा पैनल्टी के नाम पर पैसे भी काट लिए जाते हैं |


बता देते हैं कि इसके पीछे का कारण कुछ दिनों पहले मोदी सरकार द्वारा जारी किया गया एक निर्देश है, जीत के हिसाब से अगर आपके खाते में ₹3000 से कम राशि है तो आपको एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी |


कि आप लोगों को याद ही होगा केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त में बहुत सारे एलपीजी गैस कनेक्शन बांटे थे , साथ ही साथ सब्सिडी की श्रेणी में को भी लिया गया था जिनके पास पहले से तो गैस कनेक्शन मौजूद हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है | जिसके कारण सरकार ने इन गरीब तबकों को एलपीजी गैस सिलेंडर सब्सिडी देने का निर्णय लिया


हालाकी, पूरे देश भर में करोड़ों बैंक खाता खुलवाने के बाद, और अभी सरकारी निर्देश के बाद खाते में कोई भी लेनदेन ना होने के कारण उसे डीएक्टिवेट कर दिया गया है जिस कारण से आपको आपके एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिल पाती है | साथ ही जन धन योजना के तहत एक ही साथ बहुत सारे खाते भी खोल दिए गए थे जिस पर भी कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ और वह भी डीएक्टीवेट हो चुके हैं, अतः आप अपने बैंक में जाकर अपने खातों को पुणे आधार और कुछ जरूरी दस्तावेज देकर एक्टिवेट करवा सकते हैं और अपने एलपीजी गैस की सब्सिडी खाते में पा सकते हैं |


अगर आपका बैंक खाता बंद है जरूरी दस्तावेज ले जाकर चालू करवा सकते हैं एलपीजी गैस सब्सिडी अपने खाते में पा सकते हैं |

1 comment:

Technology Related Video :

How to Track Online Order Delivery on Amazon with No Tracking ID

Namskar dosto, maine bataya hai ke aap online shopping order id ke alawa tracking id ( professional courier ) se kaise step by step (with ...

MOST VIDEO & POSTS